आप जिस अष्टधातु को असली मानते हैं, वो क्या सच में असली है?
जानिए असली
और नकली
में फर्क .....
अष्टधातु = 8 धातुओं की समान मात्रा का मिश्रण
होता है :-
🔹 सोना
🔹 चाँदी
🔹 तांबा
🔹 रांगा
🔹 जस्ता
🔹 सीसा
🔹 लोहा
🔹 पारा (रस)
प्रत्येक धातु का अनुपात 12.5% होता है |
1. अब आप जब भी अष्टधातु की मूर्ति या विग्रह लें तो पहले ये पता करें की अष्टधातु में कौन-कौन सी धातु हैं और उनका अनुपात या % कितना है।2. दूसरा आप जिस मूल्य पर अष्टधातु की मूर्ति या विग्रह ले रहें हैं उससे भी आपको अनुमान हो जायेगा :-
मूल्य देखकर पहचानें – अष्टधातु असली है या सिर्फ दिखावा?
100 ग्राम अष्टधातु की असली कीमत क्या होनी चाहिए?
👉 100 ग्राम में अन्य 6 धातुओं के अलावा
– 12.5 ग्राम सोना (₹1,25,000)
– 12.5 ग्राम चांदी
(₹12,500)
💰 केवल सोना-चांदी की कीमत = ₹1.37 लाख
कम कीमत = नकली माल?
अगर कोई
₹5,000-10,000
या इससे भी कम
में दे रहा है, तो
सावधान हो जाएं!
ये लोहे / पीतल
या किसी अन्य
धातु की मूर्ति
हो सकती हैं।