Sphatik Surya Dev
Surya Dev and Vastu Shastra ?
Surya Dev has a special place in Vastu Astrology. According to the belief, due to not getting enough sunlight in the house, negative energy starts residing there. With the arrival of sunlight in the house, positive energy and enthusiasm remains in the people living in the house. Whose benefits are available to the family members. Houses where sunlight does not reach properly or whose position of Sun in the horoscope is weak, according to Vastu Shastra, they should give the place an idol of Sun in their house.
सूर्य देव की प्रतिमा एवं वास्तु शास्त्र
वास्तु ज्योतिष में सूर्य देव का विशेष स्थान है । मान्यतानुसार घर में सूर्य की पर्याप्त रोशनी नहीं आने से वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है। सूर्य की रोशनी घर में आने से सकारात्मक ऊर्जा एवं घर में रहने वालो में उत्साह बना रहता है । जिसका लाभ घर परिवार के लोगों को मिलता है। जिन घरों में सूर्य की रोशनी ठीक से नहीं पहुंचती या जिनकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है वास्तु शास्त्र के अनुसार उन्हें अपने घर में सूर्य की प्रतिमा की स्थपना करनी चाहिए।
What is the benefit of placing the idol of Sphatik Surya Dev in the house?
According to Vastu Shastra, placing an idol of Sun in the house increases self-confidence. To have an idol of Sun in the house where valuables are kept does not create financial problems. Chances of getting success in job and business increase. The Vastu defects of the house are mitigated and there is always happiness and prosperity. Family members progress. If a person in the family is sick, then placing this idol in his room gives benefits. It is considered very auspicious to establish or place an idol of Sun God in the work area or business area.
स्फटिक के सूर्यदेव की प्रतिमा घर में लगाने का लाभ क्या होता है ?
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सूर्य की प्रतिमा लगाने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। घर में जहां कीमती सामान रखा हो वहां सूर्य की प्रतिमा लगाने से आर्थिक परेशानी उत्पन्न नहीं होती हैं। नौकरी और व्यापार में सफलता प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती हैं। घर के वास्तु दोषों का शमन होता है एवं हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। घर परिवार के लोग तरक्की करते हैं। परिवार में यदि कोई व्यक्ति रोगी हो तो उसके कमरे में ये मूर्ति लगाने से लाभ प्राप्त होता है। कार्य क्षेत्र या व्यवसाय क्षेत्र में सूर्य देव की प्रतिमा स्थापित करना या लगाना काफी शुभ माना गया है।
Reviews
There are no reviews yet.